Menu
blogid : 6383 postid : 795204

पंच शपथ का संकल्प ले इस दीपावली

A Honest And True Blog
A Honest And True Blog
  • 45 Posts
  • 11 Comments

विकास की अंधाधुंध दौड़ में रोशन के पर्व पर काफी सारी ऐसी चीजे हमारे साथ जुड़ चुकी जो हमारे स्वस्थ के खिलवाड़ करने के साथ-साथ हमें अपने ही पर्व को मानाने के लिए अन्य राष्ट्रों पर पराधीन बना रही है.. आइये इस दीपावली हम इन बुराइयों को दूर करने के लिए पंच शपथ संकल्प ले. पहला- चाइना मेड झालरों से दूर रह करे देश की सुंगंधित मिट्टी से निर्मित दीयों से ही देश के घर-आँगन को रोशन करे, दूसरा- डजीटल अथवा काम प्रदूशित और आवाज़ वाले पटाखो का प्रयोग करे. तीसरा- जुएँ के स्थान पर स्वस्थ मनोरंजन का आनंद ले, चौथा- मधपान एवं तीखे रंग वाली मिठाइयों का पूर्णतया निषेध करे, पाँचवा- घर के पुराने कपड़ो को बाजार में न बेच कर, उन्हें अनाथ आश्रम में दान करे ताकि उन बच्चों को दीपावली की मुस्कान मिल सके जिनका इस दुनिया में कोई नहीं है

द्वारा – राहुल वैश्य ( रैंक अवार्ड उपविजेता),
एम. ए. जनसंचार (राज्य पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण, हिमाचल लोक सेवा आयोग)
एवम
भारतीय सिविल सेवा के लिए प्रयासरत

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply