Menu
blogid : 6383 postid : 865980

पैसा जेब में फिर सब कुछ आपका

A Honest And True Blog
A Honest And True Blog
  • 45 Posts
  • 11 Comments

यह कहावत सही है की पैसा आपकी जेब में है तो आप सब कुछ आप खरीद सकते हैं.. हाल ही में भारत सरकार ने पदम पुरस्कारों का वितरण किया है उसमे से एक पुरस्कार पदम भूषण से एक ऐसे पत्रकार को नवाज दिया जिसने एक न्यूज़ एंकर को पहले गलत काम के लिए मजबूर किया और मजबूरन उसे आत्म हत्या की कोशिश दफ्तर में ही करनी पड़ी.. गौरतलब है की ये महाशय पत्रकार देश के शाक्तिशाली नेता के साथ संघ की शाखा लगा चुके है आज भी दिन भर उसी नेता की पार्टी का पूरे दिन न्यूज़ को प्रसारित करते हैं.. जिसका पुरस्कार उन्हें पदम भूषण के रूप में मिला.. दूसरा मामला है कि बांद्रा बैंड स्टैंड पर ही सलमान ने नशे कि हालत में लोगों को कुचला था यह तक कि कॉन्स्टेबल रविन्द्र भी कोर्ट में चीख चीख कर यही कह रहा है क्यों कि उसी एरिया में उस कॉन्स्टेबल ड्यूटी थी लेकिन अंतिम समय में सलमान ने एक ऐसे आदमी को खरीद लिया जो उसका ड्राइवर बन गया. साफ़ है इस देश में अमीरों को जेल में पहुचना काफी मुश्किल है क्यों कि यह सब कुछ बिकता है ..
धन्यवाद
द्वारा – राहुल वैश्य( रैंक अवार्ड उपविजेता),
एम. ए. जनसंचार (राज्य पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण, हिमाचल लोक सेवा आयोग)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply